'बैग में भरकर फेंक आऊंगा...' मां को बेरहमी से पीटकर धमका रहा था बेटा, तभी पहुंचे पड़ोसी, और...
AajTak
अहमदाबाद में एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही 37 साल के बेटे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप है कि महिला के बेटे ने उसे गालियां देकर, मुंह और पीठ पर मुक्के मारे और अपने ही घर के एक रूम में बंद करके डंडे से बुरी तरह पीटा है.
गुजरात में अहमदाबाद के चांदलोडीया में रहने वाली 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही 37 साल के बेटे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि उसे बेटे ने उसे गालियां देकर, मुंह और पीठ पर मुक्के मारे और अपने ही घर के एक रूम में बंद करके डंडे से बुरी तरह पीटा है.
सचिवालय में क्लर्क रह चुकी थी बुजुर्ग महिला
अहमदाबाद के घाटलोडीया पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग महिला गांधीनगर स्थित सचिवालय में डायरेक्टर आफ पेंशन पेमेंट विभाग में सीनियर क्लर्क के तौर पर नौकरी किया करती थी, जो साल 2008 में वीआरएस लेकर निवृत हुई थी. बुजुर्ग महिला के पति अहमदाबाद की मिर्जापुर कोर्ट में स्टेनो के तौर पर नौकरी करते थे, जो साल 2016 में निवृत हुए थे. बुजुर्ग महिला की संतान में एक बेटी और एक पुत्र है. दोनों शादीशुदा है. बुजुर्ग महिला 37 साल का पुत्र के साथ रहा करती थी.
मां बेटे के बीच पहले भी हुआ था विवाद
2 साल पहले एक धार्मिक कार्यक्रम को लेकर आमंत्रितों का लिस्ट बनाते समय बुजुर्ग महिला और बेटे के बीच में विवाद हुआ था. इसके बाद बुजुर्ग महिला अपनी माता के घर चली गई थी. हालांकि उन्हें समझाकर सोसायटी के लोग वापस अपने बेटे के पास लेकर आए थे. इसके बाद से बेटा अपनी बुजुर्ग माता का पहले की तरह ख्याल नहीं रखता था.
'सारी पेंशन छीन लेता और दवा के पैसे नहीं देता था बेटा'
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.