
बेटे हंटर को गन केस में दोषी पाए जाने पर माफ नहीं करेंगे राष्ट्रपति बाइडेन: व्हाइट हाउस
AajTak
राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे हंटर के मामले पर व्हाइट हाउस की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है. इसमें कहा गया है कि अगर हंटर को दोषी ठहराया जाएगा तो बाइडेन उन्हें माफ नहीं करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या बाइडेन गन मामले में दोषी ठहराए जाने पर अपने बेटे की सजा कम करेंगे, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, नहीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर गन से संबंधित मामले में आरोप तय हो गए हैं. इस पर अब व्हाइट हाउस की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है. इसमें कहा गया है कि अगर हंटर को दोषी ठहराया जाएगा तो बाइडेन उन्हें माफ नहीं करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या बाइडेन गन मामले में दोषी ठहराए जाने पर अपने बेटे की सजा कम करेंगे, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, नहीं.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने जुलाई की ब्रीफिंग की याद दिलाते हुए कहा, "मैंने इस सवाल का जवाब पहले ही दिया है. यह मुझसे कुछ हफ्ते पहले भी पूछा गया था और इस पर मैंने स्पष्ट रूप से कहा नहीं जवाब दिया था.
बता दें कि हंटर बाइडेन वर्तमान में तीन गुंडागर्दी बंदूक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसमें उन पर दवाओं के प्रभाव में रहते हुए अवैध रूप से बंदूक हासिल करने का आरोप लगाया गया है. दोषी पाए जाने पर इन आरोपों में 10 साल की जेल की सज़ा हो सकती है. उनके कानूनी वकील ने आरोपों का सख्ती से खंडन किया है, यह तर्क देते हुए कि उनकी संवैधानिकता अत्यधिक संदिग्ध है.
बता दें कि हंटर बाइडेन पर तीन आरोप तय किए गए हैं. मामला पांच साल पहले बंदूक की खरीद से जुड़ा है. उन पर बंदूक की खरीद के लिए झूठ बोलने का आरोप है. इस मामले में तीन आरोप तय हुए हैंः-
- पहलाः रिहेब से निकलने के दो महीने बाद अक्टूबर 2018 में हंटर ने कॉल्ट कोबरा स्पेशल स्टोर से एक बंदूक खरीदी थी.
- दूसराः बंदूक की खरीद के दौरान उन्हें जो फॉर्म भरा था, उसमें उन्होंने अपने ड्रग्स लेने की बात छिपाई थी. इस मामले में 10 साल की जेल हो सकती है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.