बुलेट ट्रेन के बाद आ रहा 'बुलेट प्लेन ', जानें रफ्तार और खासियत
Zee News
सेलेरा 500L को बुलेट की तरह इसलिए डिजाइन किया गया है क्योंकि इससे हवा में इसकी रफ्तार बढ़ जाती है. हवा से घर्षण कम होता है. इससे ईंधन कम जलता है.
वाशिंगटन: ओट्टो सेलेरा 500L. ये नाम है उस प्लेन का जिसका आकार हूबहू किसी बुलेट यानी गोली जैसा है. इसकी अद्वितीय वायुगतिकी (Aerodynamics) इसे बेहद खास प्लेन बना देती है.
सेलेरा 500L को बुलेट की तरह इसलिए डिजाइन किया गया है क्योंकि इससे हवा में इसकी रफ्तार बढ़ जाती है. हवा से घर्षण कम होता है. इससे ईंधन कम जलता है.
More Related News