बुर्का पहनकर पढ़ा रही मुस्लिम टीचर को निकाला, इस देश के पीएम को देना पड़ा बयान
Zee News
तीसरी कक्षा की शिक्षिका फ़तेमेह अनवरी को इस महीने की शुरुआत में कहा गया था कि उन्हें अब इस भूमिका में बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उनका हिजाब इस राज्य के कानून बिल 21 का उल्लंघन करता है.
नई दिल्ली: कक्षा में हिजाब पहनने के लिए एक कनाडाई शिक्षक को हटाने से क्यूबेक प्रांत में एक विवादास्पद कानून की व्यापक निंदा हुई है. आलोचकों का कहना है कि धर्मनिरपेक्षता के बहाने जातीय अल्पसंख्यकों को गलत तरीके से निशाना बनाया जाता है.
चेल्सी शहर में तीसरी कक्षा की शिक्षिका फ़तेमेह अनवरी को इस महीने की शुरुआत में कहा गया था कि उन्हें अब इस भूमिका में बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उनका हिजाब इस राज्य के कानून बिल 21 का उल्लंघन करता है.
More Related News