'बीजेपी में तीन आपदा आई हुई हैं', PM मोदी पर केजरीवाल का पलटवार, अमित शाह पर भी साधा निशाना
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली आए थे. उन्होंने लगभग 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से उन्होंने 39 मिनट केवल दिल्ली के लोगों को और उनके द्वारा चुनी गई सरकार को गाली देने का काम किया. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं.
दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा हाई है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी-बस्ती में रहने वाले 1675 परिवारों को 'स्वाभिमान फ्लैट्स' की चाबी सौंपी. इन फ्लैट्स को झुग्गी-बस्ती के स्थान पर ही बनाया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा.
अब प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली आए थे. उन्होंने लगभग 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से उन्होंने 39 मिनट केवल दिल्ली के लोगों को और उनके द्वारा चुनी गई सरकार को गाली देने का काम किया. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं. दिल्ली हॉफ स्टेट है. दिल्ली में लोग दो सरकारें चुनते हैं. कुछ मुद्दे एक सरकार के अंतर्गत आते हैं कुछ दूसरी सरकार के अंतर्गत.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं. केंद्र में बीजेपी की और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार. इसको 10 साल हो गए हैं. इन दस सालों में AAP सरकार ने कितने काम किए, अगर हम गिनाने लगें तो कई घंटों तक मैं काम गिना सकता हूं. लेकिन जो दूसरी सरकार है यानी बीजेपी की केंद्र सरकार, उसने 10 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जो प्रधानमंत्री अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सके.
बीजेपी में हुईं तीन आपदा: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है. आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई हुई हैं. पहली आपदा ये कि बीजेपी के पास मुखमंत्री चेहरा नहीं है. दूसरी आपदा ये है कि नैरेटिव नहीं है बीजेपी के पास. तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास एजेंडा नहीं है. एक आपदा दिल्ली में आई है- लॉ एंड ऑर्डर, अमित शाह तक महिलाओं की चीख नहीं पहुंच रही है. हम सिर्फ एक चीज देखते हैं कि दिल्ली के लोगों का फायदा किस चीज से होगा, केंद्र सरकार की योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. अगर हमारी योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. 'तेरी योजना मेरी योजना', हम इसमें नहीं पड़ते हैं.
'बीजेपी का संकल्प पत्र 200 साल का है'
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.
पीएम मोदी ने बताया, 'तिरंगा झंडा फहराने के बाद हम जम्मू आए तो मैंने जम्मू से पहला फोन मेरी मां को किया. मेरे लिए वो एक खुशी का पल था और दूसरा मन में था कि मां को चिंता होती होगी कि ये गोलियां चली हैं और ये कहां गया है. तो मुझे याद है कि मैंने पहला फोन मां को किया था. मुझे उस फोन का महत्मय आज समझ आता है. वैसी फीलिंग मुझे और कहीं नहीं आई.'