बिहार: अवैध संबंध को लेकर हुई थी युवक की हत्या, महिला का पति निकला मास्टरमाइंड
AajTak
दवा कारोबारी पप्पू यादव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया का अवैध संबंध के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
बिहार के पालीगंज बाजार में दवा कारोबारी पप्पू यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मृतक पप्पू यादव के एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध थे. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड महिला का पति निकला जो फिलहाल फरार चल रहा है. पालीगंज एएसपी अवधेश ने इसका खुलासा किया.
एएसपी ने कहा कि हत्या को लेकर पिछले डेढ़ महीने से कुन्नू कुमार और उसका अन्य साथी पप्पू यादव पर नजर रख रहे थे. इस दौरान रामनवमी के दिन पप्पू यादव जब चाय पीने के लिए दुकान पहुंचा. वहां पहले से ही विकास कुमार मौजूद था.
विकास ने इसकी जानकारी कमलेश और कुन्नू को दी और दोनों बाइक से मौके पर पहुंचे और पप्पू यादव पर गोलियां बरसा दीं. पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस विकास यादव को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. एएसपी ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुन्नू कुमार और उनका एक अन्य साथी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.