'बिना खाना-पानी के चढ़वाईं तिरुपति की सीढ़ियां... 2-3 बार हुई बेहोश', गौतम सिंघानिया पर पत्नी का नया आरोप
AajTak
Gautam Singhania Vs Nawaz Modi : गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि गौतम ने जानबूझकर मुझे बिना खाना-पानी के तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़वाई थीं, जबकि वे अच्छी तरह से जानते थे कि मुझे ब्लडप्रेशन और शुगर की समस्या है.
रेमंड (Raymond) कंपनी के सीएमडी अरबपति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है. दिवाली के बाद गौतम सिंघानिया ने अपने 32 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था और इसके बाद इस मामले में उनकी पत्नी द्वारा एक के बाद एक कई आरोप लगाए जा रहे हैं. पहले मारपीट का आरोप लगाया और अब Nawaz Modi का कहना है कि गौतम को उनकी सेहत की बिल्कुल परवाह नहीं थी, वे बिना खाना-पानी के ही उनसे तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) की सीढ़ियां चढ़वाते थे और इस दौरान वे 2-3 बार बेहोश भी हुईं.
नवाज बोलीं- मेरी बीमारियों के बारे था पता आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में नवाज मोदी ने अपने पति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) पर एक और आरोप लगाया है. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में नवाज मोदी ने कहा कि गौतम उनकी स्वास्थय स्थिति को पूरी तरह से जानते थे, इसके बावजूद उन्होंने मुझे तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में सीढ़िया चढ़कर अंदर जाने के लिए कहा था, ऐसा करने के दौरान में रास्ते में ही 2 से 3 बार बेहोश भी हो गई थी, लेकिन मेरे पति को मेरी सेहत की कोई परवाह ही नहीं ती. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि ऐसा जानबूझकर किया, क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते थे कि मुझे ब्लडप्रेशन और शुगर की समस्या है.
शादी से पहले तिरुपति ले जाने का वादा Nawaz Modi ने कहा कि गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) की भगवान तिरूपति के प्रति बड़ी आस्था है, क्योंकि माना जाता है कि देवता अपने भक्तों को धन और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. अपनी आपबीती सुनाते हुए नवाज मोदी ने दावा किया कि गौतम सिंघानिया तिरूपति मंदिर गए थे और वादा किया था कि अगर नवाज उनसे शादी करेंगी तो वह उनके साथ आंध्र प्रदेश के पहाड़ी शहर तिरुमाला में तिरुपति मंदिर जाएंगे. लेकिन ऐसे चलवाएंगे ये पता नहीं था. नवाज के मुताबिक, मुझे नहीं पता था कि कितनी सीढ़ियां थीं, लेकिन गौतम बीपी औप शुगर की गंभीर समस्याओं के बीच भी मुझे चलने के लिए मजबूर करते रहे थे.
तलाक के मामले में अब तक आए ये मोड़ बता दें कि बीते 13 नवंबर को गौतम सिंघानिया द्वारा तलाक का ऐलान किए जाने के बाद इस मामले में कई मोड़ आए हैं. पहले खबर आई थी कि नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से अलग होने के लिए उनकी तकरीबन 11000 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्सा अपने और दोनों बेटियों निहारिका-निसा के लिए मांगा है और उस पर गौतम सिंघानिया सहमत भी हैं. लेकिन अगले ही दिन नवाज ने गौतम पर खुद के और बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगा दिया था. इस बीच उनके ससुर और गौतम सिंघानिया के पिता पूर्व रेमंड चीफ विजयपति सिंघानिया का साथ ही नवाज मोदी को मिला है.
धन के देवता पर गहरी आस्था Nawaz Modi ने गौतम सिंघानिया पर तंज कसते हुए कहा है कि वह भगवान वेंकटेश्वर के इतने बड़े भक्त हैं, जितने किसी अन्य देवता के नहीं, इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि वह धन के देवता हैं. तलाक को लेकर जारी बबाल के बीच नवाज मोदी ने यह भी दावा किया कि कानूनी दुनिया के गॉडफादर ने कथित तौर पर बच्चों और इसमें शामिल दो परिवारों की खातिर किसी तरह के समझौते तक पहुंचने के लिए उनके और गौतम सिंघानिया के बीच सुलह की पेशकश भी की थी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.