
बिकिनी गर्ल्स से घिरा रहता था इस्लामिक धर्मगुरु, हुई 8000 साल की कैद
AajTak
तुर्की में रहने वाले 66 साल के धार्मिक गुरु को 8658 साल कैद की सजा दी गई है. अदनान ओकतार जब टीवी पर धार्मिक उपदेश देता था तो उसके चारों तरफ कई बिकिनी गर्ल्स मौजूद रहती थीं. बाद में कई महिलाओं ने उस पर शोषण का आरोप लगाया था. कई बच्चों के शोषण के आरोप भी उस पर लगे थे.
तुर्की के एक इस्लामिक धर्मगुरु को यौन उत्पीड़न सहित कुछ मामलों में 8658 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. वह धार्मिक 'उपदेश' देते समय बिकिनी गर्ल्स से घिरा रहता था. इसको लेकर दूसरे धार्मिक नेताओं ने उसकी कई बार आलोचना भी की थी.
वह दूसरों को तो 'उपदेश' देता था मगर खुद महिलाओं संग आपत्तिजनक हरकतें करता था. बच्चों के यौन शोषण, रेप, धोखाधड़ी, राजनीतिक और सैन्य जासूसी के अपराध को अंजाम देने के लिए उसे 8658 साल की कैद की सजा दी गई है.
इस मामले में पहले उसे 1075 साल जेल की हुई थी, लेकिन बीते बुधवार को कोर्ट ने फैसले को पलटते हुए उसकी सजा में वृद्धि कर दी. अब उसे 8658 साल की जेल की सजा मिली है.
इस्तांबुल में रहने वाले 66 साल के इस धार्मिक नेता का नाम अदनान ओकतार (Adnan Oktar) है. रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान टीवी पर इस्लामिक उपदेश देता था. इस दौरान उसके चारों तरफ कई महिलाएं मौजूद रहती थीं. वह इन्हें Kitten कहकर बुलाता था.
वैसे तो अदनान परंपरा और रूढ़िवादी विचारों पर बातें करता था, लेकिन उसके आसपास मौजूद महिलाएं मॉडर्न और कम कपड़ों में नजर आती थीं. अदनान खुद मॉडर्न ड्रेस पहनता था. वह अक्सर पार्टियां करता और देश-विदेश की हस्तियों को अपने प्रोग्राम में बुलाता था.
कई महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया था

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.