बार-बार संदेह पैदा कर विचारों में बदलाव लाती हैं Hand की ये Lines, कोशिशों के बाद भी नहीं मिलती Success
Zee News
सूर्यरेखा और मस्तिष्क रेखा की अच्छी स्थिति व्यक्ति को सफल बना सकती है, लेकिन इनमें गड़बड़ी इंसान को संदेह में जीने पर मजबूर कर देती है. व्यक्ति अपने विचारों और योजनाओं पर कायम नहीं रह पाता और असफलता झेलता है.
नई दिल्ली: व्यक्ति के हाथ की रेखाएं (Lines) कई बातें बताती हैं. उसके स्वभाव से लेकर भविष्य के बारे में भी अहम इशारे देती हैं. हाथों की रेखाओं और आकृतियों से मिलने ऐसे ही कुछ संकेतों की बारे में आज जानते हैं. ऐसी रेखाओं का होना व्यक्ति के जीवन में कई संदेह लाता है. यह संदेह व्यक्ति को अपने विचारों पर दृढ़ नहीं रहने देते, इससे उसे कई बार कोशिशें करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. यदि किसी व्यक्ति के हाथों में सूर्यरेखा (Surya Rekha) चन्द्रक्षेत्र से शुरू तो उस व्यक्ति का भाग्य तो चमकेगा लेकिन उसकी यह तरक्की उसके परिश्रम बजाय दूसरों की इच्छा और सहायता पर ज्यादा निर्भर करती है. ऐसे में व्यक्ति को मित्रों से सहायता मिलने के योग बनते हैं. वहीं सूर्यरेखा चन्द्रक्षेत्र से शुरू होकर अनामिका तक पहुंचे और वह गहरी भी हो तो ऐसे व्यक्ति का जीवन अनेक घटनाओं से भरा और संदेहपूर्ण होता है. उसकी जिंदगी में अक्सर परिवर्तन होते रहते हैं. हालांकि, यदि रेखा चन्द्रस्थान से निकलकर भाग्य-रेखा के समानान्तर जा रही हो तो भविष्य सुखमय हो सकता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.