
बाइडेन ने PM मोदी के सामने उठाया था पन्नू की हत्या की कथित साजिश का मुद्दा: रिपोर्ट
AajTak
खबर है कि अगस्त में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद सितंबर में जब बाइडेन भारत आए थे, तब उन्होंने पीएम मोदी के सामने भी पन्नू का मामला उठाया था.
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर भारत से लेकर अमेरिका तक सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया एजेंसी के चीफ को भारत भेजा था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर विलियम बर्न्स ऐसे समय भारत आए थे. ये खबर ऐसे समय सामने आई है, जब अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की कथित साजिश में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया है.
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने न्यूयॉर्क की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक अभियोग दायर किया है. इसमें निखिल गुप्ता नाम के भारतीय नागरिक और अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारी पर पन्नू की हत्या करने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया है.
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने बाइडेन सरकार के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सीआईए डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने अगस्त की शुरुआत में भारत का दौरा किया था. उस समय उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ रवि सिन्हा से भी मुलाकात की थी. इस दौरान बर्न्स ने रॉ चीफ से कहा था कि भारत को इस पूरी साजिश की जांच करने और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि भारत को आश्वसान देना चाहिए कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.
बताया जा रहा है कि अमेरिकी सरजमीं पर पन्नू की हत्या की कथित साजिश का मामला जुलाई 2023 में ही सामने आ गया था. इसके बाद ही अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा था.
एक अमेरिकी अधिकारी का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सितंबर में जब G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.