
बाइडेन ने पहली बार भेजा न्योता, पाकिस्तान ने ठुकराया
AajTak
Democracy Summit 2021 में जाने से पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने मना कर दिया है. माना जा रहा है कि चीन को जो बाइडेन सरकार की तरफ से वार्ता में हिस्सा लेने का बुलावा नहीं आया, इसी कारण पाकिस्तान भी सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा बुलाए गए वर्चुअल लोकतंत्र शिखर वार्ता में जाने से पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने इनकार कर दिया है. बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. हालांकि, शिखर सम्मेलन से दूरी बनाने को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई वजह स्पष्ट नहीं की गई है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.