बाइक रेसिंग की दुनिया में रचा था इतिहास...! 13 साल के 'श्रेयस हरीश' की रेस के दौरान एक्सीडेंट में मौत
AajTak
Shreyas Harish Accident: 26 जुलाई 2010 को जन्मे, बेंगलुरु के श्रेयस ने हाल ही में अपना 13वां जन्मदिन मनाया था. श्रेयस को एक होनहार युवा मोटरसाइकिल रेसर के तौर पर जाना जाता था. बताया जाता है कि, बाइक पर उनके कंट्रोल सबसे अनोखा था.
मोटरसाइकिल रेसिंग की दुनिया में भारत के उभरते सितारे श्रेयस हरीश (Shreyas Hareesh) की रेसिंग दौरान हुए एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना शनिवार को चेन्नई के इरुंगट्टुकोट्टई में चल रहे नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (NMRC) के दौरान हुई. महज 13 साल के श्रेयस मई में स्पेन में आयोजित टू-व्हीलर वर्ल्ड चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय थें और उन्हें इंडियन मोटरसाइकिल रेसिंग की दुनिया का
कैसे हुआ एक्सीडेंट: 'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर श्रेयस शनिवार को रेस के तीसरे राउंड के दौरान 200 सीसी मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी अचानक बाइक फिसल गई और श्रेयस गिर गएं और उनका हेलमेट निकल गया. तेज रफ्तार की जंग के बीच श्रेयस के पीछे चल रहा एक अन्य सवार अपनी बाइक को रोक नहीं सका और वो श्रेयस के उपर से गुजर गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई. हादसे के तत्काल बाद श्रेयस को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
श्रेयस की मौत के बाद, मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने वीकेंड की शेष सभी रेसों को रद्द कर दिया है. 26 जुलाई 2010 को जन्मे, बेंगलुरु के श्रेयस ने हाल ही में अपना 13वां जन्मदिन मनाया था. श्रेयस को एक होनहार युवा मोटरसाइकिल रेसर के तौर पर जाना जाता था. बताया जाता है कि, बाइक पर उनके कंट्रोल सबसे अनोखा था, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते इंडियन रेसिंग वर्ल्ड का ये उभरता सितारा आज हमारे बीच नहीं रहा.
मई में रचा था इतिहास:
मोटरसाइकिल रेसिंग के इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने इस साल मई में स्पेन में आयोजित दोपहिया रेसिंग में विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने स्पेन में FIM मिनी-जीपी (MiniGP) वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया और अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पहली और बाद की दूसरी रेस में क्रमशः 5वें और 4वें स्थान पर रहें.
बता दें कि, श्रेयस ने भारत में एफआईएम मिनी-जीपी में अपना करियर शुरू किया और 2022 में चैंपियनशिप जीती. इसके बाद, उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, और कुछ पोडियम फिनिश के बाद, टीवीएस ने उन्हें रूकी कप के लिए चुना. टीवीएस ने इस होनहान किशोर को ट्रेनिंग दी और रेस में हिस्सा लेने के लिए टीवीएस की एक बाइक भी दी थी. श्रेयस ने रूकी (Rookie) कैटेगिरी में पहली चार रेसें जीतीं और फिर प्रो-स्टॉक 165 सीसी ओपन में भाग लेना शुरू कर दिया था. जानकारों के मुताबिक उन्हें देश के संभावित रेसर्स में से एक माना जाता था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.