बांग्लादेश में बौद्ध मठ हमले पर भड़के त्रिपुरा के आदिवासी संगठन, जताया विरोध
Zee News
त्रिपुरा के 5 आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के सामने पड़ोसी देश के कटखाली वन बौद्ध मठ पर हमले और आग लगाने की निंदा की.
नई दिल्ली: त्रिपुरा के 5 आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को यहां बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के सामने पड़ोसी देश के कॉक्स बाजार जिले में टेकनाफ के तहत कटखाली वन बौद्ध मठ पर हमले और आग लगाने की निंदा की. 5 आदिवासी संगठनों के एक संयुक्त बयान में हाल में कहा गया कि 24 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान चकमा समुदाय से संबंधित महिलाओं सहित कम से कम 8 स्वदेशी व्यक्ति घायल हो गए.
बांग्लादेश सरकार ने नहीं की थी कार्रवाई
More Related News