
बांग्लादेश बॉर्डर सील होने से मेडिकल वीजा पर भारत आए लोग फंसे, बॉर्डर पर हंगामा
AajTak
बांग्लादेश से मेडिकल वीजा पर इलाज कराने आए लोगों की हालत बिगड़ गई है. वह वतन वापस जाना चाहते हैं, लेकिन पाबंदियां लगा दी गई हैं. अब उनका कहना है कि हमारे पास पैसे नहीं है, क्यों न हमें गोली ही मार दो.
कोरोना से उन लोगों की तकलीफ ज्यादा बढ़ गई है, जो दूसरे देश से आकर भारत में इलाज करा रहे थे. बांग्लादेश से मेडिकल वीजा पर इलाज कराने आए लोगों की हालत बिगड़ गई है. वह वतन वापस जाना चाहते हैं, लेकिन पाबंदियां लगा दी गई हैं. अब उनका कहना है कि हमारे पास पैसे नहीं है, क्यों न हमें गोली ही मार दो. दरअसल, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए क्रास बॉर्डर मूवमेंट बंद है. इसका नुकसान उन लोगों को उठाना पड़ रहा है, जो बांग्लादेश से मेडिकल वीजा पर भारत आए हैं. सोमवार देर रात को यह लोग पश्चिम बंगाल के बनगांव बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन बांग्लादेश नहीं जा पाए. इसके बाद इन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.