
बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस को क्यों कहा जा रहा America's Man? भारत को लेकर क्या है उनका रुख
AajTak
यह तो जगजाहिर है कि शेख हसीना और मोहम्मद यूनुस के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे. यूनुस सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि मुझे प्रताड़ित करने के लिए बेतुके आरोप लगाए हैं क्योंकि मैं शेख हसीना का नंबर एक दुश्मन हूं. लेकिन भारत को लेकर भी उनकी राय सकारात्मक नहीं थी. वह शेख हसीना और भारत सरकार के घनिष्ठ संबंधों पर कई बार बयानबाजी कर चुके हैं.
हिंसाग्रस्त बांग्लादेश की राजनीति के केंद्र में इन दिनों मोहम्मद यूनुस का नाम चर्चा में बना हुआ है. शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस पर बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें देश में जल्द बनने जा रही अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया है. नई सरकार के गठन में उनकी भूमिका अहम हो सकती है. ऐसे में समझना जरूरी है कि मोहम्मद यूनुस भारत और अमेरिका को लेकर क्या सोचते हैं?
यह तो जगजाहिर है कि शेख हसीना और मोहम्मद यूनुस के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे. यूनुस सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि मुझे प्रताड़ित करने के लिए बेतुके आरोप लगाए हैं क्योंकि मैं शेख हसीना का नंबर एक दुश्मन हूं. लेकिन भारत को लेकर भी उनकी राय सकारात्मक नहीं थी. वह शेख हसीना और भारत सरकार के घनिष्ठ संबंधों पर कई बार बयानबाजी कर चुके हैं.
भारत को लेकर क्या सोचते हैं मोहम्मद यूनुस?
भारत को लेकर मोहम्मद यूनुस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने हमेशा कहा है कि भारत के पास बांग्लादेश का बेस्ट फ्रेंड बनने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं. लेकिन फिर भी भारत, बांग्लादेश पर फोकस करने के बजाए सिर्फ एक शख्स पर फोकस कर रहा है. भारत का संबंध सिर्फ एक ही शख्स से है और वह शेख हसीना है. इस वजह से बांग्लादेश के लोग भारत से नाराज हैं क्योंकि वह ऐसे शख्स का समर्थन कर रहा है, जिसने बांग्लादेश को बर्बाद कर दिया है.
बांग्लादेश में भड़की हिंसा पर भारत के बयान की भी मोहम्मद यूनुस ने आलोचना की थी. भारत ने पड़ोसी मुल्क के घटनाक्रमों को बांग्लादेश का आंतरिक मामला बताया था. इस पर यूनुस ने कहा था कि भारत और बांग्लादेश सार्क के सदस्य हैं. ऐसे में जब बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को उसका आंतरिक मामला बताता है तो दुख होता है. अगर किसी भाई के घर में आग लगी हो तो आप उसे आंतरिक मामला कैसे कह सकते हैं?
क्यो कहा जा रहा America's Man?

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.