
बहुत डरी हुई थी, लेकिन... 196 देश घूम चुकी इस लड़की ने पाकिस्तान के बारे में क्या कहा?
AajTak
Girl Who Traveled Every Country: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस लड़की ने ऐसे 5 देशों का जिक्र किया, जहां के अनुभव उसकी सोच के हिसाब से बिल्कुल अलग थे. इन 5 देशों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी नाम शामिल था. आइए जानते हैं लड़की की कहानी और उसने पाकिस्तान के बारे में क्या कुछ कहा...?
21 साल की उम्र पूरी दुनिया घूम चुकी एक लड़की सोशल मीडिया पर सुर्खियां में है. सबसे कम उम्र में 196 देश घूमने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड उसके नाम है. हाल ही में उसने ऐसे 5 देशों का जिक्र किया, जहां के अनुभव उसकी सोच के हिसाब से बिल्कुल अलग थे. इन 5 देशों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी नाम शामिल था. आइए जानते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस लड़की की कहानी और उसने पाकिस्तान के बारे में क्या कुछ कहा...?
सबसे पहले आपको बता दें कि 196 देश घूम चुकी इस लड़की का नाम लेक्सी अल्फोर्ड (Lexie Alford) है. लेक्सी अमेरिका की रहने वाली हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वह आए दिन ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तान समेत 5 ऐसी जगहों के बारे बताया, जिनके बारे में वो कुछ और ही सोचती थीं.
'पाकिस्तान जाने को लेकर बहुत डरी हुई थी'
अपनी पाकिस्तान (Pakistan) यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए लेक्सी कहती हैं कि सच कहूं तो PAK जाने को लेकर बहुत डरी हुई थी. क्योंकि, मीडिया में तमाम तरह की निगेटिव खबरें तैर रही थीं. लेकिन वहां जाकर सोच के बिल्कुल उलट काफी अच्छे लोग मिले. पाकिस्तान में हमें न सिर्फ शानदार भोजन मिला बल्कि कई ऐतिहासिक लोकेशन भी देखने को मिलीं.
इस दौरान लेक्सी ने काराकोरम हाईवे, पर्वतीय इलाके में बने फेयरी मीडोज नेशनल पार्क, Nanga Parbat आदि का जिक्र किया. उन्होंने कहा- पाकिस्तान की इस यात्रा में शामिल होना एक सम्मान की बात थी. पॉजिटिव माइंड लेकर ट्रैवल करना सबसे अच्छा होता है. हम पूर्वाग्रहों से मुक्त होते हैं.
तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के बारे में लेक्सी ने क्या कहा?

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!