बसंत पंचमी के अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश
AajTak
महाकुंभ में हाल ही में हुए भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और प्रबंधन के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. 2 और 3 फरवरी को अमृत स्नान के दिन विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे. पुलिसकर्मियों को लोगों के प्रति विनम्र व्यवहार बरतने का निर्देश दिया गया है. इस आयोजन की सुगमता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं.
महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं के बाद और बसंत पंचमी के अमृत स्नान से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए 'जीरो एरर' मैनेजमेंट पर फोकस करें. शनिवार को प्रयागराज में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अखाड़ों की पारंपरिक शोभा यात्रा भव्यता के साथ आयोजित की जानी चाहिए और सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जानी चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में महाकुंभ के दौरे पर गए थे. यहां मेला प्रशासन के साथ मीटिंग करने के बाद कहा, "चाहे वे पूज्य संत हों, कल्पवासी हों, देश भर से आने वाले श्रद्धालु हों या घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक हों, सभी की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए." उन्होंने अधिकारियों को शोभा यात्रा और श्रद्धालुओं के मूवमेंट्स के लिए रूट्स और शेड्यूल तय करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ: संगम नोज गए सीएम योगी, भगदड़ वाली जगह पहुंचकर ली हादसे की पूरी जानकारी
2-3 फरवरी के कार्यक्रम के लिए सख्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि 2 और 3 फरवरी अहम होंगे और कहा कि प्रमुख स्नान दिवसों से पहले, उस दौरान या उसके बाद कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा. उन्होंने परिवहन विभाग को बसों की उचित पार्किंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, ताकि अनावश्यक यातायात की भीड़-भाड़ को रोका जा सके और लोगों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके. सीएम ने सख्त लहजे में कहा, "लोगों की आवाजाही में बाधा नहीं आनी चाहिए."
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि बसंत पंचमी के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों. त्योहार में सिर्फ एक दिन बचे होने की वजह से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम अहम कदम उठाने के निर्देश दिए.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई उस वायरल ऑडियो कॉल के सामने आने के बाद की गई है जिसमें परीक्षा का पेपर चालीस लाख रुपये में बेचने की बात की जा रही है. नागपुर पुलिस ने भंडारा जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ECI ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर सभी प्रमुख अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. कानून व्यवस्था की देखरेख और धन बल के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. सभी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को भी कहा गया है, और किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं.
दुलारी देवी ने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था