बर्फ की सफेद चादर में लिपटी कश्मीर घाटी, माइनस में पहुंचा तापमान, देखें
AajTak
कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऊंचाई वाले कई इलाकों में कल से ही बर्फबारी तेज है. आज भी कुछ हिस्सों में लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. आज कुलगाम, बांदीपोरा और गुलमर्ग के इलाके सफेद चादर से लिपटे हुए हैं. कुछ ताजा तस्वीरें गुलमर्ग से आई हैं. देखें वीडियो.
मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके की स्कायपैन बिल्डिंग में बीती रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. 12 मंजिला इस इमारत में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे तुरंत कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा, एक अन्य युवक भी इस हादसे में घायल हो गया, जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
गुजरात के राजकोट में भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. हजारों की संख्या में लोगों ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया और पथराव किया. ये लोग हत्या के आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे. हालात बेकाबू होता देख कई और थानों से फोर्स बुलाई गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ने आंसू गैस के गोले दागे. देखें ये वीडियो.