बदलने जा रहा है जामिया विश्वविद्यालय का पूरा करिकुलम, जानें कौन से नए कोर्स आएंगे
Zee News
स्वतंत्रता संग्राम और असहयोग आंदोलन से जन्मी संस्था जामिया मिलिया इस्लामिया ने शुक्रवार को अपनी स्थापना के 101 वर्ष पूरे कर लिए.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का सारा करिकुलम बदलने जा रहा है. नई शिक्षा नीति के हिसाब से सारा करिकुलम अपडेट हो रहा है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण जो छात्र विश्वविद्यालय से दूर हैं वह कैसे शिक्षा हासिल कर सके इसका ध्यान इसमें रखा जाएगा. जामिया में बहुत सारे नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. कई सारे नए पैरामेडिकल कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. इनकी अनुमति ली जा रही है और विदेशी भाषाओं से संबंधित पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं.
More Related News