बच्चों को भी लगेगी कोविड वैक्सीन, Covaxin के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
Zee News
कोविड-19 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. अब 6-12 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. कोवैक्सिन (Covaxin) की इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को मिली है. मतलब ये कि अब बच्चों को वैक्सीन लगाया जा सकता है. | DCGI (Drugs Controller General of India) gives restricted emergency use authorisation to BharatBiotech's Covaxin for children between the age of 6-12 years: Sources
अब बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन — ANI (@ANI)
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.