
बंदूकधारियों ने की 100 अफगानों की हत्या, तालिबान पर फूटा गुस्सा
AajTak
अफगानिस्तान में बंदूकधारियों के एक गुट ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कथित तौर पर 100 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी है.
अफगानिस्तान में बंदूकधारियों के एक गुट ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कथित तौर पर 100 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी है. टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को इसकी जानकारी दी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टेनकजई ने बताया, "अपने पंजाबी आकाओं के आदेश पर क्रूर आतंकवादियों ने स्पिन बोल्डक के कुछ इलाकों में निर्दोष अफगानों के घरों पर हमला किया, घरों को लूट लिया और 100 निर्दोष लोगों को शहीद कर दिया. इससे दुश्मन का असली चेहरा बेनकाब हो गया है." (फोटो-Getty Images) पिछले हफ्ते तालिबान ने स्पिन बोल्डक पर कब्जा कर लिया था और इलाके में तोड़फोड़ की थी. France 24 की तरफ से जारी वीडियो फ़ुटेज में तालिबान सदस्यों को शहर में तोड़फोड़ करते, घरों को लूटते और सरकारी अधिकारियों के वाहनों पर कब्जा करते हुए देखा गया. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.