![फ्लाइट में मिला 190 करोड़ का ड्रग्स, पायलट सहित सभी क्रू मेंबर गिरफ्तार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/drug_0-sixteen_nine.jpg)
फ्लाइट में मिला 190 करोड़ का ड्रग्स, पायलट सहित सभी क्रू मेंबर गिरफ्तार
AajTak
कनाडा की एक फ्लाइट में ड्रग 8 काले रंग के जिम बैग में था. कुल मिलाकर 200 छोटे पैकेज इन बैग से बरामद हुए. इस मामले में पांच क्रू सदस्यों समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
कनाडा की एक फ्लाइट में 190 करोड़ रुपए की कीमत का ड्रग्स बरामद हुआ. इस मामले में सभी पांच क्रू सदस्यों को डोमिनिकन रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया.
शुरुआत में इन बैग को देखकर सुरक्षाकर्मी चौंक गए, क्योंकि एकबारगी को उन्हें लगा कि ये बम हैं. ये सभी सदस्य कनाडा की प्राइवेट एयरलाइंस (Pivot Airlines) के थे.
वहीं एयरलाइंस ने इन क्रू सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा जताया, ये भी कहा गया कि उनको अमानवीय स्थिति में रखा गया है. लेकिन 12 अप्रैल को डोमिनिकन कोर्ट ने इस मामले में फैसला किया कि उन्हें जल्द रिहा किया जाएगा.
पूरा मामला क्या है तो वो समझ लीजिए. पाइवट एयरलाइंस की फ्लाइट 31 मार्च को डोमिनिकन रिपब्लिक के पुंटा काना एयरपोर्ट पर आई थी, फिर इसके बाद इसे टोरंटो की उड़ान भरना था, लेकिन 5 अप्रैल को ये ड्रग्स फ्लाइट के अंदर से जांच के दौरान मिला. 9 काले रंग के बैग में था ड्रग्स डोमिनिकन रिपब्लिक नेशनल ड्रग्स कंटोल डायरेक्टेरेट (DNCD ) के अनुसार- ये ड्रग्स 8 काले रंग के जिम बैग में था. हर बैग के अंदर 25 छोटे पैकेज थे. कुल मिलाकर 200 छोटे पैकेज इन बैग से बरामद हुए.
कुल 11 लोग हुए थे गिरफ्तार वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी डोमिनिकन न्यूज एजेंसी ने जारी किया है. (हालांकि, जो क्रू सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. उनकी पहचान जारी नहीं की गई है. इसके अलावा डोमिनिकन रिपब्लिक ड्रग एजेंसी ने कुल मिलाकर इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 5 क्रू सदस्य भी शामिल हैं.
'द इंडिपेंडेट' के मुताबिक, इस मामले में कनाडा की पाइवट एयरलाइंस (Pivot Airlines) ने अपने क्रू सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. लेकिन उन्होंने इन क्रू सदस्यों के नाम जाहिर नहीं किए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181736.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया. ट्रंप ने मोदी को 'आई मिस यू' कहकर स्वागत किया, जबकि मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को '1+1=111' बताया. दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' और 'खास व्यक्ति' बताया. मोदी ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214171223.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में दोस्ती और व्यापार पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की, लेकिन व्यापार मुद्दों पर तनाव बरकरार रहा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जो भारत के लिए चुनौती हो सकती है. मुलाकात में एफ-35 फाइटर जेट्स और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई.