
फ्रांस ने रमजान महीने में उठाया ये कदम, मुसलमान हुए खफा
AajTak
फ्रांसीसी सीनेट ने एक विवादित बिल को स्वीकार कर लिया है जिसकी मुसलमानों को निशाना बनाए जाने को लेकर आलोचना हो रही है. अब इसमें कई संशोधनों को शामिल किया गया है, जिनमें तमाम प्रावधानों को सख्त बनाया गया है.
दुनिया भर में रमजान का महीना शुरू हो चुका है लेकिन इस बीच फ्रांस के एक कदम से मुसलमानों की नाराजगी बढ़ गई है. फ्रांसीसी सीनेट ने कट्टरपंथ इस्लाम पर लगाम लगाने के मकसद से लाए गए बिल को पास कर दिया है. इस बिल को लेकर कहा जा रहा है कि ये मुसलमानों को अलग-थलग करने का जरिया बनेगा. इसमें और कई संशोधनों को शामिल किया गया है, जिनमें तमाम प्रावधानों को सख्त बनाया गया है. इन प्रावधानों को पहले ही देश की नेशनल असेंबली ने मंजूरी दे दी थी. (फाइल फोटो-Getty Images) सीनेट में इस बिल के पक्ष में 208 वोट पड़े तो खिलाफ में 109. तमाम प्रावधानों पर चली लंबी बहसों के बाद इस बिल को सीनेट में पेश किया गया है. इस बिल को लेकर पहले से ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं. फ्रांस में इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी हुए हैं. फिलहाल इसे सीनेट में पारित कर दिया गया है. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.