
फ्रांस के दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा, तुरंत छोड़ें पाकिस्तान
AajTak
फ्रांस ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और उनसे पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा है. पाकिस्तान में फ्रांस के खिलाफ नफरत बढ़ती जा रही है, ऐसे में मजबूर होकर दूतावास को ये एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है.
पाकिस्तान में फ्रांस के दूतावास ने गुरुवार को अपने सभी नागरिकों और फ्रेंच कंपनियों को पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, फ्रांस के दूतावास ने कहा है कि पाकिस्तान में फ्रांस के हितों को गंभीर खतरे के मद्देनजर फ्रांस के नागरिकों और कंपनियों को अस्थायी तौर पर देश छोड़ने की सलाह दी जाती है. मौजूदा कॉमर्शियल एयरलाइन्स के जरिए सभी नागरिकों की यात्रा का प्रबंध किया जाएगा. फ्रांस के दूतावास ने अपने नागरिकों को मेल के जरिए ये एडवाइजरी भेजी है. फ्रांस ने जब से मैगजीन शार्ली हेब्डो में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून फिर से प्रकाशित किए जाने का समर्थन किया है, तब से ही पाकिस्तान में फ्रांस विरोधी भावनाएं प्रबल हुई हैं. पिछले कुछ हफ्तों से कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन तहरीक-एल-लबाइक पाकिस्तान के नेतृत्व में फ्रांस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. देश भर में हो रहे इन विरोध-प्रदर्शनों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.