
फैक्ट चेक: हॉलीवुड एक्टर एंथनी हॉपकिंस ने नहीं किया कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक
AajTak
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर एंथनी हॉपकिंस के कोरोना वैक्सीन लगवाने को एक नाटक बताने का दावा गलत है. हॉपकिंस ने हकीकत में 28 जनवरी 2021 को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी.
चर्चित हॉरर फिल्म ‘साइलेंस ऑफ दि लैंब्स’ के एक्टर एंथनी हॉपकिंस का कोरोना वैक्सीन लगवाने का एक वीडियो काफी वायरल है. इस वीडियो में वो अपनी कार में बैठे एक नर्स से वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं. हॉपकिंस को इंजेक्शन लगाने के बाद नर्स सिरिंज के लिक्विड को बाहर छिड़कती है और उनसे कहती है, “बस, हो गया. अब बस मुझे एक बैंडेज लगानी है और आपको वैक्सीनेशन कार्ड देना है.” इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “देखिये, किस तरह इस नर्स ने एक्टर एंथनी हॉपकिंस को वैक्सीन लगाने का नाटक करने के बाद सिरिंज में मौजूद दवा कार पार्किंग में फेंक दी.”More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.