फेमस डांस ग्रुप से धोखाधड़ी का मामला... बॉम्बे हाईकोर्ट का IO के खिलाफ शिकायतों की जांच का आदेश
AajTak
डांस ग्रुप ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट - द चैंपियन जीता था और उसे
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मीरा भयंदर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक डांस ग्रुप की शिकायतों पर गौर करने और फिर उचित कदम उठाने का आदेश दिया है. जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और डॉ. नीला गोखले की पीठ "वी. अनबीटेबल" डांस ग्रुप द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने दावा किया था कि उनके अपने पूर्व मैनेजर ने उनसे ₹11.96 करोड़ ठगे हैं.
अधिवक्ता श्रवण गिरी के माध्यम से दायर समूह की याचिका में मांग की गई थी कि पुलिस को कोरियोग्राफर ओम प्रकाश चौहान और कुछ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए. याचिका में आरोप लगाया गया है कि मीरा रोड पुलिस आरोपी कोरियोग्राफर/पूर्व प्रबंधक चौहान के साथ मिली हुई है और जब समूह के सदस्य अपने पैसे मांगने गए थे, तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की थी.
उसके बाद से मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी ने उनके साथ इस तरह से दुर्व्यवहार किया जैसे कि वे ही आरोपी हों.
एडवोकेट गिरी द्वारा अदालत को सौंपे गए हलफनामे में कहा गया है, "हमें कई बार बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाता है और क्राइम ब्रांच परिसर के बाहर कड़ी धूप में 2-3 घंटे तक इंतजार कराया जाता है. जब बयान देने के लिए बुलाया जाता है, तो हमारे कथन के अनुसार बयान दर्ज नहीं किया जाता है. हमारे द्वारा दिए गए भौतिक साक्ष्यों को नजरअंदाज कर दिया जाता है और उन्हें रिकॉर्ड में नहीं लिया जाता है."
पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता जांच अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पीठ ने निर्देश दिया कि कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर हलफनामे को देखें और फिर निर्णय लें.
समूह के वर्तमान प्रबंधक को आयुक्तालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलने का निर्देश दिया गया है और पीठ 20 जनवरी, 2025 को फिर से याचिका पर सुनवाई करेगी.
प्राचीन काल में प्रयाग गंगा और यमुना के संगम क्षेत्र पर इसके किनारे फैला एक विस्तृत वन क्षेत्र था. इसे प्रयागवन के नाम से जाना जाता था. नगरीय सभ्यता इससे काफी दूर थी और इस दौरान यह ऋषियों के तपोवन के लिए सटीक जगह रही थी. लेखक गोविंद कुमार सक्सेना अपनी पुस्तक 'प्रयाग महाकुंभ' में लिखते हैं कि, 'प्रयाग वस्तुतः एक विस्तृत तपोभूमि ही थी. जिसमें अठ्ठासी हजार ऋषि मुनियों के आश्रम थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के 'दिल्ली बोली' सीरीज के तहत Aajtak.in की टीम पहुंची गांधी नगर. यहां के लोगों ने अपनी समस्याओं, पसंद और मौजूदा विधायक के कामकाज को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं. पानी, कानून व्यवस्था और सफाई से जुड़े मुद्दे पर भी जनता ने खुलकर अपनी बात कही. देखिए पूरी बातचीत और जानिए कि गांधी नगर के लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर क्या सोच रहे हैं.
देश का खर्चा पानी देख रहे दिग्गज अर्थशास्त्री और वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने फ्रीबीज के मुद्दे पर देश की जनता से दो टूक संवाद किया है. उन्होंने कहा है कि सरकारें जनता चुनती है और उन्हें तय कर लेना चाहिए कि वे अकाउंट में कैश चाहती हैं या फिर अच्छी सुविधाएं. वित्त आयोग के रोल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आखिरी फैसला चुनी हुई सरकारें करती है.
दिल्ली में जिस तरह पूर्वांचली वोटर्स को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में मारा-मारी मची है उससे तो यही लगता है कि इस बार यहां किंग मेकर यूपी और बिहार के लोग ही हैं. पर अगर एक खास समुदाय पर फोकस बढ़ेगा तो जाहिर है कि दूसरे लोग उसके एंटी हो जाएंगे. फिर यूपी और बिहार के लोग तो दिल्ली हो या मुंबई सबकी आंखों में चुभते हैं.