फ़िनलैंड की संसद की वेबसाइट पर साइबर अटैक, क्या NATO की मेंबरशिप बनी वजह?
AajTak
फिनलैंड की संसद की वेबसाइट साइबर अटैक हुआ है. इस वजह से वेबसाइट की स्पीड स्लो हो गई है. साइट पर एक्सेस करना मुश्किल हो गया है. वहीं संसद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये साइबर अटैक नाटो की सदस्यता को लेकर हुआ है. हालांकि ये साइबर हमला किसने किया है इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है.
फिनलैंड की संसद की वेबसाइट पर मंगलवार को साइबर अटैक हुआ है. संसद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्लियामेंट की आउटर वेबसाइट पर हमला हुआ है. साइबर अटैक की वजह से वेबसाइट्स को ऐक्सेस करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कहा गया है कि ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि ये अटैक किसने किया है.
फिनलैंड की संसद की वेबसाइट पर दोपहर में करीब ढाई बजे के आसपास साइबर अटैक हुआ था. इस वजह से साइट काफी स्लो हो गई है. इतना ही नहीं साइट को एक्सेस कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है. हालांकि ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि साइबर अटैक किसने किया है. इसके साथ ही संसद इस साइबर अटैक को विफल करने के लिए भी कदम उठा रही है.
संसद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये साइबर अटैक NATO की सदस्यता की वजह से हुआ है. साइबर अटैक के चलते सेवाएं बाधित हो गई हैं. फिनलैंड की मीडिया के मुताबिक इससे पहले जुलाई के अंत में एक साइबर अटैक हुआ था. जबकि अप्रैल में रक्षा मंत्रालय और सरकारी वेबसाइटों पर भी इसी तरह के साइबर हमले हुए थे, लेकिन इस समस्या का जल्द समाधान किया गया था.
जानकारी के मुताबिक फिनलैंड की सुरक्षा और ख़ुफ़िया सेवा (SUPO) ने मई में चेतावनी दी थी कि फ़िनलैंड की NATO आवेदन प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए रूस इस तरह के कदम उठा सकता है. वह इसके लिए साइबर अटैक का रास्ता भी अपना सकता है.
ये भी देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.