
पैसे जोड़ने में 5 में से 1 ही महिला आगे, पुरुषों के मुकाबले हर दूसरी को याद रहती है एनिवर्सरी!
AajTak
अपने देश में आम आदमी के घर की होम मिनिस्टर और फाइनेंस मिनिस्टर भले महिलाएं होती हों, लेकिन बात जब फाइनेंशियल प्लानिंग की आती है तो 5 में से सिर्फ 1 महिला ही आगे देखने को मिलती है. पढ़ें ये खबर...
भारत में फाइनेंशियल प्लानिंग, खासकर निवेश को लेकर महिलाओं की भागीदारी कम ही देखने को मिलती है. इस मामले में समानता को लेकर हमारा देश अभी भी काफी पीछे है. एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के मुताबिक देश की 5 में से 1 महिला ही निवेश को लेकर सजग दिखती है. पढ़े पूरी रिपोर्ट
Kuvera ने किया सर्वे ऑनलाइन वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Kuvera ने देश में निवेश करने वालों के बीच एक सर्वे किया. इसमें पाया कि फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए निवेश करने वालों में 5 में से सिर्फ 1 ही महिला है. ये सर्वे निवेश को लेकर है, बचत की आदत को लेकर नहीं.
50% ज्यादा को याद रहती है 25वीं एनिवर्सरी हालांकि इस सर्वे में एक और अनोखी बात सामने आई है कि देश की पुरुषों के मुकाबले 50% महिलाओं को अपनी 25वीं एनिवर्सरी याद रहती है. वहीं उनके पास इसके लिए पुरुषों की अपेक्षा सेलिब्रेट करने का बढ़िया प्लान होता है.
ये हैं महिलाओं के टॉप फाइनेंशियल गोल निवेश करने वाली महिलाओं के फाइनेंशियल गोल में सबसे ऊपर रिटायरमेंट प्लान होता है. जबकि इसके बाद अपना खुद का घर, बच्चों की शिक्षा, विदेश यात्रा, कार खरीदना उनके बाकी फाइनेंशियल गोल होते हैं.
छोटे शहरों में महिला निवेशकों की संख्या बेहतर इस सर्वे में एक और रोचक बात सामने ये आई कि निवेश करने वाली महिलाओं में टॉप-6 मेट्रो शहर से बाहर की महिलाओं का प्रतिशत अच्छा है. 60% से ज्यादा महिला निवेशक इन शहरों से बाहर की हैं.
दिल्ली की महिलाएं सबसे बड़ी निवेशक हालांकि सर्वे बताता है कि दिल्ली-एनसीआर की महिलाएं निवेश करने के मामले में सबसे आगे हैं. जबकि इस लिस्ट में बेंगलुरू का नंबर दूसरा, मुंबई का तीसरा और पुणे का चौथा है. (All Photos : Getty Images)

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.