
पैगंबर मामले में इस मुस्लिम देश ने बरती खामोशी, भड़का विपक्ष
AajTak
बीजेपी नेताओं के पैगंबर मोहम्मद पर बयान को लेकर विवाद शांत होता नहीं दिख रहा. अरब और इस्लामिक देश लामबंद होकर इन बयानों की निंदा कर रहे हैं. इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे रहे बांग्लादेश ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा.
पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. इस मामले पर पहली बार पड़ोसी देश बांग्लादेश की सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने सरकार का रुख सामने रखा.
बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने कहा है कि सरकार पैगंबर मोहम्मद के सम्मान से जुड़े किसी भी मामले से समझौता नहीं करेगा.
हालांकि, उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी के दो नेताओं के बयानों को लेकर हुए विवाद को बाहरी मामला भी बताया.
बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने शनिवार को भारतीय पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में कहा कि सरकार बीजेपी के प्रवक्ताओं पर पार्टी (बीजेपी) की कार्रवाई का स्वागत करती है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की इस मामले को भड़काने की कोई मंशा नहीं है.
महमूद बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह सरकार के पहले सदस्य हैं, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद मामले पर आधिकारिक तौर पर बयान दिया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.