पेट्रोल-डीजल के बाद पाकिस्तान में कागज की तंगी, अगले सेशन में बच्चों के लिए नहीं छपेंगी किताबें
AajTak
पाकिस्तान में कागज का गंभीर संकट है, कागज की कीमतें आसमान छू रही हैं, कागज की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और प्रकाशक किताबों की कीमत निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं. कागज की कमी के चलते सिंध, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में शिक्षा बोर्ड किताबों की छपाई नहीं कर पा रहे हैं.
आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए अब नई मुसीबत सामने आ गई है. पाकिस्तान में अब कागज की तंगी आ गई है. इसी बीच पाकिस्तान के पेपर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि देश में कागज के संकट के चलते अगस्त 2022 से शुरू होने वाले नए एकेडमिक सेशन में बच्चों को किताबें भी नहीं मिल पाएंगी.
पाकिस्तान में कागज संकट के पीछे एक वजह वैश्विक मुद्रास्फीति बताई जा रही है. इसके अलावा पाकिस्तान सरकार की गलत नीतियों और स्थानीय कागज उद्योगों के एकाधिकार की वजह से यह संकट पैदा हुआ है. पाकिस्तान के प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ कैसर बंगाली ने ऑल पाकिस्तान पेपर मर्चेंट एसोसिएशन, पाकिस्तान एसोसिएशन ऑफ प्रिंटिंग ग्राफिक्स आर्ट इंडस्ट्री और पेपर उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि पेपर संकट के चलते छात्रों के लिए इस साल किताबें उपलब्ध नहीं होंगी.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान में कागज का गंभीर संकट है, कागज की कीमतें आसमान छू रही हैं, कागज की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और प्रकाशक किताबों की कीमत निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं. कागज की कमी के चलते सिंध, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में शिक्षा बोर्ड किताबों की छपाई नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तानी स्तंभकार अयाज मीर ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए 'अक्षम और असफल शासक' बताया. उनसे पूछा है कि सरकार जब देश के पिछले लोन को चुकाने के लिए नए लोन लेने के फेर में फंसा है, तो ऐसे में आर्थिक समस्याओं का समाधान कैसे किया जाएगा.
अयाज आमिर ने पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया आउटलेट दुनिया डेली में लिखा, "हमने अयूब खान (पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति), याहिया खान, जुल्फिकार अली भुट्टो और मुहम्मद जिया-उल-हक के शासनों को देखा है. हमने तानाशाहों की सरकारें देखी हैं और उन सभी में एक बात समान थी, समस्याओं को हल करने के लिए कर्ज लेना और फिर पिछले कर्ज को चुकाने के लिए और कर्ज लेना था. उन्होंने कहा, यह कभी न खत्म होने वाला सिलसिला अभी भी चल रहा है और अब पाकिस्तान उस मुकाम पर पहुंच गया है जब कोई भी देश को और कर्ज देने को तैयार नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.