
पुतिन के आलोचक पॉप स्टार की रहस्यमयी मौत, आलीशान बंगले को लेकर की थी आलोचना
AajTak
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद पॉप सिंगर दिमित्री स्विरगुनोव ने रूसी राष्ट्रपति की जमकर आलोचना की थी. दिमित्री का गाना 'एक्वा डिस्को' रूसी प्रदर्शनकारियों का पसंदीदा गाना था. म्यूजिक की दुनिया में दिमित्री को दीमा नोवा के नाम से भी जाना जाता था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक और आलोचक दिमित्री स्विरगुनोव की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. पुतिन का यह आलोचक रूस में पॉपस्टार था. 34 वर्षीय दिमित्री अक्सर अपने गानों में राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना करते थे. उन्होंने अपने गीत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित 1.3 अरब डॉलर के आलीशान बंगले की भी आलोचना की थी. म्यूजिक की दुनिया में दिमित्री को दीमा नोवा (Dima Nova) के नाम से भी जाना जाता था.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिमित्री की मौत बर्फीले पानी में डूबने से हुई है. हादसे के वक्त दिमित्री अपने भाई रोमा और दो दोस्तों के साथ थे. इनमें तीन लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है, जबकि दिमित्री के भाई रोमा की तलाश अभी की जा रही है.
रूसी समाचार वेबसाइट पीपल टॉक के अनुसार, दीमा नोवा की मौत यारोस्लाव क्षेत्र में रूस की वोल्गा नदी पार करते समय बर्फीले पानी में गिरने से हुई है. दिमित्री की मौत की जानकारी पॉपुलर रूसी बैंड 'क्रीम सोडा' ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. दीमा ने ही इस रूसी बैंड की शुरुआत की थी.
बैंड की ओर से दी गई जानकारी
रूसी बैंड क्रीम सोडा की ओर से इंस्टाग्राम पर लिखा गया कि पिछली रात हमारे साथ एक त्रासदी हुई. दीवा नोवा अपने दोस्तों के साथ बर्फीली वोल्गा नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान नोवा और उनके दोस्त अरिस्तार्खुस नदी में गिर गए. अरिस्तार्खुस को बचाने के लिए बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
बैंड की ओर से एक अन्य पोस्ट में बताया गया कि इस हादसे में दीमा नोवा (दिमित्री), उनके दो दोस्त अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, उनके भाई रोमा की तलाश की जा रही है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.