पुणे में दिनदहाड़े हुआ गैंगस्टर शरद मोहोल का मर्डर, गैंग के लोगों ने ही गोली मारकर ली जान
AajTak
महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को गैंगस्टर शरद मोहोल की उसके ही गिरोह के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद हडकंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए.
महाराष्ट्र के पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की कथित तौर पर उसके ही गिरोह के कुछ सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी.एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को पकड़ा गया है और उनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन और पांच राउंड जब्त किए गए हैं.
शुक्रवार को हुआ मर्डर
दोपहर करीब 1.30 बजे कोथरुड के सुतारदरा इलाके में तीन से चार हमलावरों ने मोहोल (40) पर काफी नजदीक से गोलियां चला दीं. पुलिस अधिकारी ने कहा, एक गोली उसकी छाती पर मारी गई जबकि और दो गोलियां दाहिने कंधे में लगीं. अधिकारी ने बताया कि कोथरुड के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मोहोल पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. वह यहां यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या से संबंधित मामले में आरोपी था, लेकिन उसे बरी कर दिया गया था. अधिकारी ने कहा कि उसके गिरोह के भीतर जमीन और पैसे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था और यही उसकी मौत का कारण हो सकता है.
गृह मंत्री बोले- ये गैंगवार नहीं
पत्रकारों से बात करते हुए, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि यह कोई गैंगवार नहीं था क्योंकि मोहोल को उसके ही सहयोगियों ने मार डाला. उन्होंने कहा, 'चूंकि हमारी सरकार जानती है कि ऐसे कुख्यात तत्वों से कैसे निपटना है, इसलिए कोई भी गैंगवार में शामिल होने की हिम्मत नहीं करता.' पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत नौ टीमें गठित की गई हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.