पुंछ आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री का पहला जम्मू दौरा, 9 जनवरी को जाएंगे अमित शाह
AajTak
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जनवरी को जम्मू जाएंगे. राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद यह शाह का पहला दौरा होगा. अमित शाह इस दौरे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा बीजेपी नेताओं के साथ भी वह बैठक कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए 9 जनवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. गृहमंत्री की संभावित यात्रा पुंछ आतंकी हमले के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जिसमें हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. इस आतंकी हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि दो घायल हुए थे.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ हमले के बाद जम्मू का दौरा किया था. सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों का जायजा लेंगे. इस दौरान अमित शाह सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.
इसके अलावा अमित शाह जम्मू-कश्मीर के शीर्ष भाजपा नेताओं की एक बैठक भी कर सकते हैं, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव और पार्टी की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.
पहाड़ी के पास मोड़ पर घात लगाकर सेना की गाड़ियों पर फायरिंग, राजौरी के जंगलों में पाकिस्तान की आतंकी साजिश की हर डिटेल
2 जनवरी को शाह ने की थी बैठक
पुंछ आतंकी हमले के बाद दो जनवरी को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता भी की थी. सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक को बताया कि बैठक में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा हुई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.