'पीठ में 2.5 इंच अंदर चाकू घुसा, फिर 5 दिन में ही इतना फिट?', सैफ पर संजय निरुपम का ये कैसा सवाल
AajTak
शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम ने सवाल उठाते हुए कहा,
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हॉस्पिटल से निकलने के बाद सैफ चलने-फिरने में बिल्कुल फिट नजर आए. हालांकि, उनके हाथ और गर्दन पर पट्टी लगी हुई थी. सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ को गहरी चोट लगी है, तो फिर इतनी जल्दी वे बिल्कुल फिट कैसे हो गए.
शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम ने सैफ अली खान को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. यह सब 16 जनवरी की बात है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!"
'CCTV फुटेज कहां है...'
सैफ अली खान से जुड़े मसले पर आजतक के साथ बातचीत में संजय निरुपम ने कहा कि हम चाहते हैं कि सैफ स्वस्थ रहें, जब हमला हुआ तो पूरी मुंबई पर सवाल खड़ा कर दिया. सरकार पर सवाल उठाए गए लेकिन जब वो हॉस्पिटल से बाहर आए, तो हमारे मन में कुछ सवाल आए.
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला किए जाने के मामले में बड़ा एक्शन, हटाए गए जांच अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़
संजय निरुपम ने आगे कहा, "2.5 इंच का चाकू घुसा, ऑपरेशन हुआ लेकिन अस्पताल से सैफ उछलते-कूदते हुए निकले. 4 दिन में कोई इतना ठीक हो सकता है क्या? अस्पताल ने कहा कि सैफ लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचे थे. सैफ का वो CCTV फुटेज कहां है? क्या नाबालिग बच्चा अपने बाप को लेकर अस्पताल जा सकता है?"
सैफ अली खान के हमले और रिकवरी पर उठे सवाल. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पूछा कि 5 दिन में इतने फिट कैसे हुए? 16 जनवरी को हुए हमले में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे. डॉक्टरों ने कहा था कि पीठ में ढाई इंच चाकू घुसा था और 6 घंटे का ऑपरेशन हुआ था. निरुपम ने सीसीटीवी फुटेज और घटना की सच्चाई पर भी सवाल उठाए. VIDEO
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने प्रियंका के पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है. मामले में लखनऊ पुलिस जांच कर रही है. बाथ टब में एक मौती की मिस्ट्री क्या है? देखें वारदात.
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार यानी आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.