
पीएम मोदी को लिखा ऐसा खत, अपने ही देश में घिरे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
AajTak
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे का जिक्र किया है. इस पत्र को लेकर वह पाकिस्तान में कई लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं. पत्र के लहजे को लेकर लोग लिख रहे हैं कि पाकिस्तान भारत के आगे क्षमा-याचना कर रहा है.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपने देश में ही फंसते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी को लिखे पत्र में शहबाज शरीफ ने लिखा कि दोनों देशों की शांति और विकास के लिए जम्मू-कश्मीर और अन्य विवादित मुद्दों का समाधान किया जाना चाहिए. पत्र के लहजे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये बहुत कमजोर प्रतिक्रिया है.
दरअसल, शाहबाज शरीफ ने ये पत्र रविवार को पीएम मोदी के बधाई के जवाब में लिखा. पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर ट्विटर के जरिए बधाई दी थी.
शहबाज शरीफ के मोदी को लिखे पत्र पर निशाना साधते हुए अब्दुल बासित ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'यह एक कमजोर प्रतिक्रिया है. कश्मीर कोई मुद्दा नहीं बल्कि विवाद है. पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में आतंकवाद का जिक्र किया था लेकिन कश्मीर में भारत के राज्य पोषित आतंकवाद का क्या? और कमांडर कुलभूषण जाधव का क्या? पाकिस्तान को इस तरह क्षमा-याचना की जरूरत नहीं.'
अब्दुल बासित के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने पूछा कि तो फिर क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी पहली ही बातचीत में भारत के साथ युद्ध को घोषणा कर देना चाहिए थी? जवाब में अब्दुल बासित ने कहा, 'मेरे कहने का मतलब बस ये था कि भारत को और बेहतर ढंग से जवाब दिया जा सकता था.'
जिया उर रहमान साजिद नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी की बधाई संदेश ट्वीट करते हुए लिखा, 'असल बात तो यही है. भारतीय प्रधानमंत्री का बधाई संदेश स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के प्रति उनकी सरकार की मंशा को दर्शाता है, लेकिन हमारी सरकार हमेशा क्षमाप्रार्थी रही है.'
जावेद इकबाल नाम के यूजर ने लिखा, 'तो आप इस सरकार से उम्मीद क्या करते हैं? ये लुटेरे हैं और आप इनसे कूटनीति की उम्मीद रखते हैं. ये लोग किसी भी कीमत पर मोदी और अमेरिका को खुश रखेंगे. आप इमरान खान की आलोचना किया करते थे लेकिन अब आप शहबाज से उम्मीदें रखकर अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं.'

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.