
पिता चलाते हैं टैक्सी... कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तनवीर, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे
AajTak
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस इस मैच में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं, और इसकी गर्मजोशी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है.ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी X पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें ट्रेविस हेड से लेकर तनवीर सिंह संघा तक शामिल हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस इस मैच में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं,और इसकी गर्मजोशी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है.ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी X पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें ट्रेविस हेड से लेकर तनवीर सिंह संघा तक शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर टीम में दो बदलावों की घोषणा की थी.उन्होंने कहा था कि हम दुबई की सूखी और टर्निंग पिच को देखते हुए टीम में बदलाव कर रहे हैं. कूपर कोनोली की जगह मैथ्यू शॉट और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को शामिल किया गया है. स्मिथ के ऐलान के बाद से ही X पर तनवीर संघा ट्रेंड करने लगे, और क्रिकेट फैंस उनके बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं. एक तरफ जहां दुबई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है. क्रिकेट फैंस को लग रहा है तनवीर कंगारू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं
देखें कुछ पोस्ट
एक यूजर का कहना है कि दुबई में खासतौर पर रोशनी में शुरुआती ओवरों में गेंद मूव भी कर रही है. यहां तनवीर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
वहीं कुछ लोग सेमीफाइनल में तनवीर को खिलाने के फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं.
वहीं किसी का मानना है भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं, इसलिए ज्यादा खतरा नहीं है.

India Mobile Congress 2025 Date: स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित Mobile World Congress 2025 के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IMC 2025 की जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IMC 2025 इवेंट 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 में होगा. इस दौरान की फ्यूचर टेक्नोलॉजी को शोकेश किया जाएगा और AI की कैपिबिलिटीज को भी दिखाया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

एक लंबे अरसे से जंग और बर्बादी झेल रहा गाजा इस बार रमजान के महीने में पहले से थोड़ा अलग नजर आ रहा है. इसकी वजह इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की कोशिशें हैं. ऐसे में इस रमजान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोग मलबे, धूल और तबाह हो चुके शहरों की सड़कों पर रोजा खोलते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें गाजा के हालात को पूरी तरह बयान कर रही हैं.