पिछली सरकारें नहीं चाहती थीं जेवर में बने एयरपोर्ट, हमने दिलाया हकः मोदी
Zee News
आजादी के बाद से UP के साथ हो रहा था सौतेला व्यवहार, हमारी सरकार ने दे रही अहमियतः मोदी
जेवरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखी और केंद्र व उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर ‘‘स्वार्थ की राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए उन्हें राज्य के इस पश्चिमी हिस्से के विकास को नजरअंदाज करने का दोषी ठहराया.
पीएम मोदी ने बोला हमला विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी राष्ट्र भक्ति के आगे कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थ नीति कभी नहीं टिक सकती. प्रधानमंत्री ने विमानतल की आधारशिला रखने के बाद वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों ने कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नजरअंदाज किया, उसका जीता-जागता उदाहरण जेवर विमानतल है.