
पानी के तेज बहाव से भारत आ गई बांग्लादेशी नागरिक की नाव, BSF ने बीजीबी को सौंपा
AajTak
पूछताछ में शहीदुल ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और बांग्लादेश के सातखीरा का रहने वाला है. शहीदुल से पूछताछ के बाद मानवीय आधार पर सद्भावना के तहत बीएसएफ ने उसे आज यानी 28 मई को बीजीबी के सुपुर्द कर दिया.
पानी के तेज बहाव के कारण भारतीय सीमा में घुस आए बांग्लादेशी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश की सरहद पर तैनात बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया है. बीजीबी को सौंपा गया बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के सातखीरा का रहने वाला है. उसे पूछताछ के बाद सद्भावना के तौर पर बीजीबी को सौंप दिया गया. जानकारी के मुताबिक 27 मई को इच्छामति नदी में बांग्लादेश की ओर से एक बोट को गैरकानूनी रूप से भारतीय सीमा में घुसते देखा गया. बीएसएफ ने बोट को पकड़ लिया और बोट पर सवार नागरिक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान बोट सवार ने अपना नाम मोहम्मद शहीदुल इस्लाम बताया. शहीदुल ने बीएसएफ के जवानों को पूछताछ के दौरान बताया कि तेज हवा के झोंकों की वजह से उसकी नाव अनियंत्रित होकर पानी के बहाव में बहते हुए भारतीय सीमा में आ गई थी.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.