पाक पीएम की कुर्सी पर फिर मंडराया खतरा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में शहबाज शरीफ की गिरफ्तारी की मांग
Zee News
शहबाज और उनके बेटों- हमजा तथा सुलेमान के खिलाफ एफआईए ने नवंबर 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं धनशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
लाहौर: पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने अरबों रुपये के धनशोधन मामले में शनिवार को अदालत से आगे की जांच के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे एवं पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज की गिरफ्तारी का अनुरोध किया. अदालत ने हालांकि उनकी अग्रिम जमानत 11 जून तक बढ़ा दी. एफआईए ने प्रधानमंत्री और अन्य संदिग्धों के खिलाफ 14 अरब रुपये के धनशोधन मामले में अंतरिम जांच रिपोर्ट भी दायर की. शहबाज और हमजा कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष अदालत में पेश हुए.
गिरफ्तारी की मांग
More Related News