
पाक आर्मी हमले के लिए तैयार कर रही ड्रोन ब्रिगेड, जानें क्या है नापाक प्लान
AajTak
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इस ब्रिगेड को पीओके के उस पार तैनात करने की साजिश रच रहा है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान जिन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है, वे ना सिर्फ हथियार भेजने में सक्षम हैं, बल्कि उनमें हमला करने की भी क्षमता है. पाकिस्तान शांति बहाली के नाम पर समय के साथ साथ अपनी ताकत बढ़ाने में भी लगा है.
भारतीय सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक ड्रोन को मार गिराया. इसी के साथ पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है. वह ड्रोन के जरिए घाटी में हथियार भेजने में जुटा है और हमलों को भी अंजाम दे रहा है. पाकिस्तान ड्रोन हमलों के लिए नई ब्रिगेड तैयार कर रहा है. इसमें चीन और तुर्की उसकी मदद कर रहे हैं. खुफिया सूत्रों ने आजतक को यह जानकारी दी.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.