पाकिस्तान में सत्ता का नंबर गेम: आखिर क्यों और कितने नंबरों से पिछड़ रहे हैं PM इमरान खान?
AajTak
Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 28 मार्च को अश्विवास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं.
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का गेम करीब-करीब ओवर हो गया है. या कहें कि पाकिस्तान की सियासी जमीन पर वो खुद बोल्ड हो गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले इमरान खान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तानी संसद में 28 मार्च को वोटिंग हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान को पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने Organisation of Islamic Cooperation कॉन्फ्रेंस के बाद पद छोड़ने को कहा है. ऐसे में इमरान के सामने कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता. 24 सांसदों के बगावती तेवर के साथ इमरान नंबर गेम में पीछे छूट गए. बागी सांसदों पर सुप्रीम कोर्ट से भी मुंह की खानी पड़ी.
दरअसल, विपक्ष सालों से इमरान को गद्दी से हटाने की मुहिम चलाता रहा, लेकिन पहली बार उसे कामयाबी मिलती दिख रही है, क्योंकि इमरान खेमे के करीब दो दर्जन सांसद भी उनसे मुंह मोड़ चुके हैं.
माना जा रहा है विपक्षी खेमे में 200 से ज्यादा सांसद हैं. यही वजह है कि इमरान खान फ्लोर टेस्ट से बच रहे हैं और विपक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं. पाकिस्तान में सत्ता का नंबर गेम का हाल देखें तो इमरान को पहले 176 सांसदों का समर्थन हासिल था, लेकिन 24 सांसदों के बागी होने के बाद अब इमरान सरकार के साथ 152 सांसद ही खड़े हैं. यानी 342 नेशनल असेंबली में बहुमत का 172 के आंकड़े से इमरान खान काफी पीछे हैं.
यहीं आंकड़े इमरान खान का खेल बिगाड़ रहे हैं. इसका एहसास इमरान खान को भी है यही वजह है कि अब वो अपनी सरकार की पीठ खुद थपथपाकर जनता की सहानुभूति बंटोरने में लगे हैं. यही नहीं, इमरान अपने बयानों में एक तरफ इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं, दूसरी तरफ हर वो हथकंडा अपना रहे हैं जिससे सरकार बच सके. इमरान दलबदल कानून को लाइफ लाइन के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं. साथ ही मुसीबत के दौर में फंसे इमरान ने फिर से OIC कॉन्फ्रेंस में कश्मीर का राग अलाप रहे हैं और धारा 370 को लेकर भारत पर जुबानी हमला कर रहे हैं.
फिलहाल तो देखकर यही लग रहा है कि इमरान खान के सारे हथकंडे फेल हो गये हैं. लेकिन उनकी पार्टी पीटीआई अब लड़ाई सड़क पर लड़ना चाहती है. यही वजह है कि 28 मार्च को फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने 10 लाख समर्थकों को इस्लामाबाद बुलाया है. लेकिन क्या जिस सड़क से इमरान ने सत्ता की कुर्सी पर पहुंचाई थी वहां जाकर वो अपनी कुर्सी बचा पाएंगे. यही सबसे बड़ा सवाल है.
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने यूक्रेन पर इंटरकंटिनेंटल बेलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया. रूस इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. बड़ी बात ये है कि क्रेमलिन ने अपने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता को इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया. लेकिन ये बातचीत लीक हो गई क्योंकि प्रवक्ता ने फ़ोन पर बात करते वक्त अपने माइक को ऑफ नहीं किया. हमारे पास इस बातचीत का पूरा वीडियो है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, हमले में 17 लोगों की मौत
आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और एक पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी.
यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन हो चुके हैं और इस दौरान वहां से लाखों लोग विस्थापित होकर देश छोड़ चुके है. ये लोग यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं जिसमें मोल्दोवा, स्लोवाकिया, इटली, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं. इस तरह पिछले ढाई सालों में यूक्रेन के लोग पूरे यूरोप में विस्थापित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.