पाकिस्तान में मारा गया 50 लाख का इनामी आतंकी, तालिबान का था प्रमुख कमांडर
Zee News
TTP Terrorists: आतंकी संगठन टीटीपी से जुड़े आतंकी को मार गिराया. आतंकी के सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम था. वह बड़े आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार था.
नई दिल्ली: TTP Terrorists: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने टीटीपी के एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी कई मामलों में वांछित चल रहा था. मुठभेड़ में मारा गया यह आतंकी गजनफर नदीम उर्फ खालिद हबीब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का यह प्रमुख कमांडर था. यह आतंकी कई दिनों से सुरक्षाबलों को चकमा दे रहा था. गजनफर नदीम उर्फ खालिद हबीब पर 50 लाख रुपये का इनाम था.
More Related News