
पाकिस्तान में टकराईं दो ट्रेनें, देखें हादसे की भयावह तस्वीरें
AajTak
पाकिस्तान में सोमवार सुबह हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इस ट्रेन हादसे में 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये ट्रेन हादसा पाकिस्तान के धारकी कस्बे के नजदीक हुआ.
पाकिस्तान में सोमवार सुबह हुए भीषण ट्रेन हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इस ट्रेन हादसे में अब तक 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये ट्रेन हादसा सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे के नजदीक हुआ. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से (उत्तर में) 440 किमी दूर स्थित धारकी के नजदीक दो ट्रेनों की भिड़ंत हुई. धारकी के नजदीक मिलात एक्सप्रेस के आठ कंपार्टमेंट पटरी से उतर गए जिसके बाद रावलपिंडी से आ रही सर सैय्यद एक्सप्रेस पैंसेजर ट्रेन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.