
पाकिस्तान में गाय, बकरियों की रिश्वत क्यों मांग रहे हैं पुलिस अधिकारी
AajTak
पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट की वजह से पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत के रूप में जानवरों को लेने का विकल्प चुन रहे हैं. कराची में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच के लिए शख्स से दो बकरियों और एक गाय की घूस मांगी.
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में रुपया लगातार निचले स्तर को छू रहा है. देश में पुलिस सेवा में भ्रष्टाचार के हालात भी बदतर होते जा रहे हैं. कराची में हाल ही में पुलिस घूसखोरी की एक घटना से यह उजागर हुआ.
पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट की वजह से पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत के रूप में जानवरों को लेने का विकल्प चुन रहे हैं.
कराची में एक शख्स से पुलिस अधिकारी को रिश्वत में दो बकरियां और एक गाय देने को कहा गया.
कराची में एक शख्स को पुलिस अधिकारी को घूस में दो बकरी और गाय देने को कहा गया.
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के फिरोजाबाद पुलिस थाने में तैनात पुलिस अधिकारी ने एक शख्स क मामले की जांच के लिए उससे रिश्वत मांगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स के घर पर हाल ही में गोलियां चलाई गई थीं. उन्होंने प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया. जिस पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई थी. उसने उस शख्स से कहा कि अगर वह चाहता है कि मामले की जांच हो तो उसे घूस के तौर पर दो बकरी और गाय देनी होगी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.