
पाकिस्तान मुश्किल में, संयुक्त अरब अमीरात ने की 1 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद
AajTak
संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को अपना भंडार बढ़ाने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ एक समझौते के मद्देनजर सऊदी अरब ने पाक के केंद्रीय बैंक को 2 अरब अमेरिकी डॉलर भेजा है.
संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को अपना भंडार बढ़ाने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ एक समझौते के मद्देनजर सऊदी अरब ने पाक के केंद्रीय बैंक को 2 अरब अमेरिकी डॉलर भेजा है.
वित्त मंत्री इशाक डार ने 3 अरब अमेरिकी डॉलर के स्टैंड-बाय समझौते को मंजूरी देने के लिए आईएमएफ की बोर्ड बैठक की पूर्व संध्या पर खाड़ी देश द्वारा पैसे ट्रांसफर की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि हमारे भाई देश, हमारे मित्र, संयुक्त अरब अमीरात ने स्टेट बैंक के खाते में 1 अरब अमेरिकी डॉलर जमा किए हैं. फेडरल रिजर्व बैंक ने पुष्टि की है कि यह राशि (एसबीपी के) खाते में जमा की गई है.
डार ने कहा कि इस सप्ताह सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से मिले रुपये ने सामूहिक रूप से दो दिनों में देश के भंडार में 3 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि की है जो 14 जुलाई को जारी होने वाले विदेशी मुद्रा भंडार के साप्ताहिक अपडेट में दिखाई देगा.
उन्होंने कठिन समय में समर्थन के लिए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पाकिस्तानी राष्ट्र की ओर से संयुक्त अरब अमीरात नेतृत्व को धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री शरीफ ने 1 अरब अमेरिकी डॉलर की जमा राशि के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'एक समय-मित्र और भाईचारे वाले देश के रूप में यूएई हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए आगे आया है.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दयालु भाव को स्वीकार किया जो अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के प्रयासों के लिए जरूरी था.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.