
पाकिस्तान: मंदिर में तोड़-फोड़ पर गुस्सा, कराची में ईदगाह थाने के बाहर प्रदर्शन
AajTak
प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए. मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस बल को तैनात किया गया है.
कराची के नारायणपुरा इलाके के रणछोर लेन में सोमवार शाम एक दुर्गा मंदिर में मूर्तियों के तोड़-फोड़ का मामला सामने आया. स्थानीय हिन्दू समुदाय के लोगों ने ईदगाह थाने के बाहर शाम से ही लगातार प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि इस घटना में जो दो लोग शामिल थे, उनमें से एक को मौके पर ही पकड़ा गया, लेकिन दूसरा वहां से भाग गया. उसे भी गिरफ्तार किया जाए.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.