
पाकिस्तान: भीड़ ने अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला, कुरान के अपमान का था आरोप
AajTak
पाकिस्तान में कुरान के कथित तौर पर अपमान के मामले में भीड़ ने एक अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला. घटना शनिवार की है जबकि इसकी जानकारी रविवार को सामने आई. मामले में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कथित रूप से कुरान का अपमान करने के आरोप में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला प्रांत के एक सुदूर गांव का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को मामले की जानकारी दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना शनिवार को जंगल डेरा गांव में हुई, जहां स्थानीय लोग मग़रिब (शाम) की नमाज़ के बाद इकट्ठा हुए थे.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.