
पाकिस्तान ने सऊदी अरब से ऐसा क्या ले लिया जो कहा जा रहा- शर्म करो
AajTak
सऊदी अरब ने आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान को कई तरह की मदद मुहैया कराने की बात कही है. इसी क्रम में सऊदी ने पाकिस्तान को चावल के 19,032 बोरे भी दिए हैं. लेकिन सऊदी से मिले इस जकात को लेकर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन दिन 7 से 9 मई तक सऊदी अरब की यात्रा पर रहे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. सऊदी अरब ने आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान को कई तरह की मदद मुहैया कराने की बात कही है. इसी क्रम में सऊदी ने पाकिस्तान को चावल के 19,032 बोरे भी दिए हैं. लेकिन सऊदी से मिली इस जकात को लेकर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है और इमरान खान सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. (फोटो-Getty Images) फिलहाल, सऊदी अरब की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान की तरफ से दिए जाने वाली इस जकात से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह और पंजाब के 1,14,192 लोगों को मदद मिलेगी. इस चावल को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह और पंजाब के लोगों में बांटा जाएगा. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.