
पाकिस्तान के शिया मुसलमानों को निशाना बना रहा UAE: रिपोर्ट
AajTak
अमेरिका के एक मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने संयुक्त अरब अमीरात पर अक्टूबर से चार पाकिस्तानियों को "जबरन गायब" करने और शिया होने की वजह से छह अन्य को निर्वासित करने का आरोप लगाया है.
खाड़ी के देशों में पाकिस्तान के लाखों लोग काम करते हैं. इनमें यूएई, सऊदी अरब, कतर, बहरीन और कुवैत में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक हैं. पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार के लिए इन पाकिस्तानियों की कमाई अहम स्रोत है. लेकिन इन देशों में काम करने वाले पाकिस्तान के नागरिकों की जिंदगी बेहद मुश्किल है. कई कामगारों को शिया होने की वजह से भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ह्यूमन राइट्स वॉच की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई पाकिस्तान के शिया मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बना रहा है. ( फाइल फोटो-Getty Images) अमेरिका के एक मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात ने अक्टूबर महीने से लेकर अब तक शिया होने की वजह से चार पाकिस्तानियों को जबरन गायब किया और छह अन्य को पाकिस्तान वापस भेज दिया. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.