
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- एस. जयशंकर की फोटो देखिए, सब समझ जाएंगे
AajTak
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी रूस के विदेश मंत्री सर्गे लावरोव के दौरे में कुछ ऐसा कर बैठे कि सोशल मीडिया पर उसकी आलोचना होने लगी. इस आलोचना से बचने के लिए कुरैशी ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का नाम ले लिया.
पाकिस्तान में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का दौरा काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार इसे अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है. दरअसल, पिछले 12 सालों में रूस के किसी विदेश मंत्री ने पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया है. पाकिस्तान को लग रहा है कि रूस अब तक भारत की वजह से उसकी उपेक्षा करता था लेकिन अब वैश्विक हालात बदल रहे हैं जिससे रूस और पाकिस्तान के करीबी बढ़ने की पर्याप्त संभावना बन रही है. हाल ही में, रूसी विदेश मंत्री भारत का दौरा खत्म कर पाकिस्तान पहुंचे और ये अपने आप में नई बात थी. पाकिस्तान और चीन की दोस्ती जगजाहिर है, उसी तरह से रूस और चीन भी बहुत करीब हैं. ऐसे में, पाकिस्तान और रूस की करीबी के लिए सहज स्थिति बन जाती है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.